कोरोना / भीलवाड़ा और जयपुर में छह नए संक्रमित मिले

राजस्थान में कोरोना संक्रमण अब तेजी से फैल रहा है। शनिवार को संक्रमण के छह नए मामले सामने आए हैं। इसमें पांच भीलवाड़ा और एक जयपुर का है। भीलवाड़ा के पांचों संक्रमित अस्पताल स्टाफ के हैं, जो संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आए थे। इसके साथ ही, राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 23 तक पहुंच गया। इससे पहले शुक्रवार को भी राजस्थान में कोरोना के आठ मामले सामने आए थे, जिसमें छह भीलवाड़ा और दो जयपुर के थे। प्रदेश में अब तक जांच के लिए कुल 658 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इसमें से 593 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं, 42 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।


 


भीलवाड़ा में डॉक्टरों ने करीब 5 हजार मरीज देखें
भीलवाड़ा में संक्रमित पाए गए डॉक्टर- कंपाउंडर जिस अस्पताल में काम करते थे, वहां 5080 लोगों के पहुंचने की जानकारी मिली है। इनकी स्क्रीनिंग की जा रही है। इसके बाद भीलवाड़ा जिले को हाईअलर्ट पर रखा गया है। शहर में 13 जगहों पर 400 बेड के आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं।